नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई पर दिए गए विवादित बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने अटॉर्नी जनरल से बिना देरी किए दुबे पर अवमानना की कार्यवाही चलाए जाने की अनुमति देने की मांग की है। बीजेपी सांसद ने एक दिन पहले वक्फ संशोधन कानून, राष्ट्रपति और राज्यपाल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अदालत की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा पार कर रहा है और जितने भी गृह युद्ध हो रहे हैं, उसके जिम्मेदार खुद सीजेआई संजीव खन्ना हैं। दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अवमानना की कार्यवाही की मांग करते हुए अटॉर्नी जनरल को लेटर लिखा है। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''ऐसा प्रतीत होता है कि सुप्रीम कोर...