लखनऊ, सितम्बर 12 -- गोमतीनगर स्थित एलडीए कार्यालय के पास गुरुवार सुबह कार सवार ने अचानक गेट खोल दिया। इस बीच बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार कपड़ा व्यापारी मुजम्मिल (20) टकराकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाजार खाला स्थित टिकैतगंज निवासी मुजम्मिल (20)अपने पिता अकील के साथ कपड़े की दुकान चलाता था। भाई मोहम्मद नेवाज के मुताबिक गुरुवार सुबह मुजम्मिल गुरुवार सुबह बाइक से घूमने गोमतीनगर गया था। वह गोमतीनगर स्थित एलडीए कार्यालय के पास पहुंचा ही था तभी आगे चल रहे कार सवार ने पान मसाला थूकने के लिए गेट खोल दिया। तभी पीछे से आ रहा मुजम्मिल कार के गेट से टकराकर सड़क पर गिर गया। काफी दूर तक वह सड़क पर घिसटता गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी मुजम्म...