मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान के नौवें चरण का शिविर शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड जैसी बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी देना, उनकी पहचान सुनिश्चित करना और दावा प्रक्रिया को सरल बनाना है। शिविर में नागरिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी संपत्तियों का पता लगाने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रस्तुत करने का चरण-दर-चरण मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह पहल नागरिकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और प्रत्येक घर तक वित्तीय समावेशन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एलडीएम रामचंद्र साहा ने ...