सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- खुड़ाना निवासी युवक ने बिना दहेज तथा बिना मिलाई लेकर शादी कर युवाओं के सामने नजीर पेश की है। युवक के इस कदम की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। नानौता के गांव खुड़ाना निवासी हैप्पी राणा पुत्र जयकृष्ण पुंडीर नोएडा में एक निजी कम्पनी में एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात हैं। दो दिन पूर्व वें अपनी बारात हरियाणा के करनाल जिले के बीजना गांव में लेकर गए थे। जहां ससुराल पक्ष ने शगुन के तौर पर दिए लाखों रुपयों को उन्होंने ससम्मान लौटा दिया और एक रुपया नारियल स्वीकार किया। इसके साथ ही उन्होंने छोटी-बड़ी मिलाई लेने से भी मना कर दिया और मात्र एक पंचायती मिलाई ही कराई। दूल्हे के इस समानता, सादगी और प्रगतिशील निर्णय की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। वहीं उनका या निर्णय युवाओं के सामने एक नजीर भी बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...