बिजनौर, सितम्बर 25 -- मोहल्ला मुगलुशाह कोल्हू वाली मस्जिद में सीरत कमेटी की ओर से आठ दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन अल्लाह के नबी की ज़िन्दगी पर रोशनी डालते हुए नबी की पूरी जिंदगी को पाक साफ़ बताया और उनके बताए रास्ते पर चलने की हिदायत दी। नजीबाबाद जमियत उलेमा के सदर मौलाना असलम क़ासमी की सदारत में आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे दिन मदरसा शाही के उस्ताद हज़रत मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रहमान नक्शबंदी ने अल्लाह के नबी की ज़िन्दगी पर रोशनी डालते हुए कहा नबी की पूरी जिंदगी पाक साफ़ थी नबी के दुश्मन भी अपनी अमानत नबी के पास रखते थे। अल्लाह के रसूल की जवानी बेदाग है नबी के दुश्मनों ने दीवाना तो कहा, जादूगर तो कहा लेकिन झूठा कभी नहीं कहा और आगे हमारे नबी अपने और अपने बच्चों के सादगी से निकाह करें हमें भी अपने बच्चों की शादी सादगी से और बिना किसी...