मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने शनिवार को जिले में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली संजय कुमार के साथ जिला अतिथि गृह के सभागार में पूर्वी चंपारण के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व पश्चिम चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार व दोनों जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। समीक्षा के दौरान दोनों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभी तक के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को दिखाया। उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि अगर कोई मतदाता जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं देता है और प्रपत्र पर अपना हस्ताक्षर कर प्रपत्र उपलब्ध करा देता ह...