पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- पूर्णिया, धीरज। बिना दल के दिल जीतने की हसरत संजोये दो दर्जन प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं। रूपौली विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक आधे दर्जन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इस विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। रुपौली उपचुनाव बिना दल के जीत चुके शंकर सिंह फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं। कसबा विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां से दो पूर्व विधायक भी बिना दल के मैदान में हैं। भाजपा के पूर्व विधायक प्रदीप दास और कांग्रेस के पूर्व विधायक आफाक आलम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी विधानसभा क्षेत्र से हम के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव भी मैदान में हैं। पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से 09 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 04 निर्दलीय,...