लखनऊ, अप्रैल 29 -- पहले माफिया के इशारे पर चलती थीं सरकारें लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप मजबूती के साथ सफलता की ओर कदम बढ़ाए हैं। बिना रुके, बिना थके, बिना डिगे यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हम मानकर चलते हैं कि 2029 में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां एक टीवी चैनल कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सत्ता का संचालन करने वाले लोग हर एक मामले में स्कीम को फेल करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते थे। केंद्र में जो स्कीम बनती थी वह उत्तर प्रदेश में आकर फेल हो जाती थी। उस समय की राजनीतिक लीडरशिप विकास की सोच नहीं रखती थी। परिणाम था कि प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी, बेटी भी सुर...