गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के समीप लगे बैंक एटीएम से 10 लाख रुपये चोरी हो गए। हैरानी की बात यह है कि एटीएम को न तो उखाड़ा गया और न ही तोड़ा गया। पहली बार इस तरह की चोरी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इस इंडस्ट्रीज के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। इसमें दो मशीन लगी हैं। इस एटीएम का रखरखाव हिटाची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड करती है, जिसका मुख्यालय तमिलनाडू के चेन्नई के सिलिकॉन टावर में है। इस कंपनी में कार्यरत वकील गौरव कुमार ने थाना सदर में शिकायत दी है कि उसकी कंपनी एक्सिस बैंक के इस एटीएम का रखरखाव करती है। एटीएम में 10 लाख रुपये थे। 30 अप्रैल की रात को इसे बिना तोड़े इस राशि को अज्ञात चोरों ने निकाल लिया है। आरोप है कि अज्ञात चो...