नई दिल्ली, अगस्त 31 -- कई बार घर में अचानक से मेहमान आ जाते हैं या कुछ चटपटा खाने का दिल करने लगता है। लेकिन बाजार के अनहेल्दी फूड की बजाय बच्चों से लेकर बड़ों के लिए बड़ी ही आसानी से घर रखे सामान से मजेदार स्नैक तैयार कर सकती है। सबसे खास बात कि इसे ऑयल फ्री बनाएं या डीप फ्राईड, दोनों तरीके से टेस्टी लगते हैं। तो बस नोट कर लें इस आसान से नाश्ते की रेसिपी।सूजी से नाश्ता बनाने की सामग्री डेढ़ कप सूजी तीन कप पानी चावल का आटा एक चौथाई कप भुनी मूंगफली हरी मिर्च हरा धनिया एक इंच अदरक का टुकड़ा एक चम्मच सौंफ दो चम्मच साबुत धनिया प्याज जीरा लाल मिर्च गरम मसाला अमचूर पाउडर नमक स्वादानुसारसूजी से नाश्ता बनाने की रेसिपी -सबसे पहले किसी मिक्सी के जार में भुनी मूंगफली को डालें और उसमे हरी धनिया, साबुत धनिया, हरी मिर्च, अदरक का छोटा टुकड़ा, सौंफ और नम...