गिरडीह, अप्रैल 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें बिना तेल एव मोटे अनाज के सेवन से होनेवाले लाभ की जानकारी लोगों को दी गई। इस संबंध में सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि सरकार एवं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में बिना तेल से बने मोटे अनाज के व्यंजन एवं मौसमी फल, सब्जियां की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कर्मियों, धात्री, गर्भवती महिलाओं तथा किशोरी बच्चियों को उपरोक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने को कहा गया। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 1, 2 एवं 7 के अंतर्गत पड...