फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद। आदर्श नगर थाना की पुलिस ने बिना तलाक के दूसरी शादी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति उनसे बिना तालाक के दूसरी शादी है। इसमें उनकी कंपनी का प्रबंधक ने सहयोग किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सुभाष कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके तीन बच्चे हैं। उनका पति से तलाक मामला अदालत में विचाराधीन है। बावजूद उनके पति ने दूसरी शादी कर ली। इसमें उनका कंपनी के एक प्रबंधक ने सहयोग किया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। --- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल फरीदाबाद। गांव मुझेड़ी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा...