शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव कहेलिया निवासी आरती देवी ने पति विजय प्रकाश पर दूसरी महिला से बिना तलाक विवाह करने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरती ने बताया कि 2017 में विजय से शादी हुई थी और उनकी छह साल की एक बेटी है। विवाह के बाद से ही विजय का किसी अन्य महिला से संबंध था। विरोध करने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। पहले दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था, जो बाद में समझौते से खत्म हुआ। लेकिन विजय दोबारा उसी महिला के साथ रहने लगा। 4 जुलाई को जब आरती ससुराल पहुंची तो विजय और ज्योति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...