हापुड़, दिसम्बर 9 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पत्नी पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर पत्नी व एक व्यक्ति ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दी है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक व्यक्ति ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 1999 में उसकी शादी जिला बुलंदशहर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद उनकी पत्नी से तीन बच्चे हुए। एक पुत्री की उन्होंने शादी कर दी है। जबकि उनके दो पुत्र अभी अविवाहित हैं। आरोप है कि वर्ष 2018 से उनकी पत्नी के गांव चितौली निवासी विकास कुमार से नाजायज संबंध हैं। जिनकी जानकारी होने पर उन्होंने व उनके बच्चों ने अपनी पत्नी को काफी समझाया। लेकिन पत्नी नहीं मानी। इस पर पत्नी ने उन्हें व उनके ...