लखनऊ, अगस्त 8 -- हरदोई की कछौना सीएचसी में तैनात रहे डॉ. मुकेश गुप्ता ने चिनहट कोतवाली में अपनी दूसरी पत्नी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. ने पत्नी पर पहले पति से तलाक दिए बिना शादी करने, बेटी को प्रताड़ित करने, मारपीट और दिन भर भूखा रखने व कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक डॉ. मुकेश गुप्ता आनंद लोक कालोनी मटियारी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीमारी के चलते उनकी पहली पत्नी मीनल का वर्ष 2019 में देहांत हो गया था। कुछ समय बाद इस बात की जानकारी निहारिका गुप्ता को हुई। वह राजाजीपुरम की रहने वाली हैं। निहारिका ने शादी का प्रस्ताव रखा। निहारिका की शादी का रिश्ता लेकर राम सेवक, लक्ष्य गुप्ता, रेनू गुप्ता निवासी हबीबपुर शेखपुर राजाजीपुरम आए। जानकारी दी कि निहारिका तलाकशुदा है। बातचीत हुई 16 ...