जहानाबाद, जून 22 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। मानसून की दस्तक के साथ ही नगर परिषद द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही बरसात की तैयारियों के दावे धराशायी होते दिख रहे हैं। शहर के कई इलाकों में नाला उड़ाही न होने और खुले नालों के कारण जलजमाव और हादसों का खतरा बढ़ गया है, जिससे आम जनता त्रस्त है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सड़कों के साथ ढक्कन लगे नालों का निर्माण तो हुआ, लेकिन नाला उड़ाही के दौरान ये ढक्कन टूट गए और नगर परिषद ने इन जगहों को चिह्नित कर मरम्मत करवाने की भी आवश्यकता नहीं समझी। वही लोहे की जाली कई जगहों पर पूरी तरह टूट चुकी है। शहर अवस्थित पटना गया रोड के अलावा राजा बाजार रोड में नाली पर लगे लोहे की जाली की हालत जर्जर है। इन इलाकों में रहने वाले आशीष प्रणव और आशुतोष सिंह ने बताया कि भारी बारिश के ...