भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मानसून की दस्तक के साथ ही नगर निगम द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही बरसात की तैयारियों के दावे धराशायी होते दिख रहे हैं। शहर के कई इलाकों में नाला उड़ाही न होने और खुले नालों के कारण जलजमाव और हादसों का खतरा बढ़ गया है, जिससे आम जनता त्रस्त है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शहर में कई स्थानों पर नालों की समुचित सफाई न होने के कारण बरसात का पानी नालों से उफनकर सड़कों पर बहने लगा है। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। गंभीर स्थिति उन इलाकों में है जहां नालों पर ढक्कन गायब हैं या उन्हें वापस नहीं लगाया गया है। पानी भरने की स्थिति में इन खुले नालों में लोगों के गिरने या वाहनों के फंसने का खतरा बना हुआ है। कुछ इलाकों में तो बड़े हथिया नालों पर ढक्कन बनाए ही नहीं गए हैं, ...