गंगापार, नवम्बर 4 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के 203 परिषदीय विद्यालयो मे लगभग 28000 से अधिक बच्चे नामांकित है जिनमे अभी तक 70 प्रतिशत विद्यालयों के बच्चों के खाते के अभिभावकों के खाते में स्कूल ड्रेस ट्रांसफर किए जाने के बावजूद अभी भी अधिकतर बच्चे हाफ शर्ट और पेंट के साथ बिना जूते मोजे स्कूल पहुंच रहे हैं। जबकि सर्दी शुरू हो गई है, फिर भी अभी किसी भी बच्चों के शरीर पर स्वेटर और उन पर कपड़े नजर नहीं आ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि टेक्निकल कमी के कारण कुछ अभिभावकों के खाते में समायोजन के पहले पैसा वापस चला आ रहा है उसके लिए भी उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने भी अभिभावकों से अपील किया है कि जो पैसे उनके खाते में गए हैं उस पैसे से तत्काल ड्रेस स्वेटर और जूते मोजे खरीद कर बच्चों को सर्दी से बचाने में सहयोग...