रांची, नवम्बर 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी रांची में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के ही चालक ई-रिक्शा का परिचालन कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब रांची ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस की ओर से बुधवार को शहरभर में चलाए गए अभियान के दौरान 15 ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया। उन चालकों के वाहन के कागजातों की जांच की गई तो पाया गया कि उनके पास लाइसेंस ही नहीं हैं। इन चालकों की गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है। उन चालकों पर पुलिस ने जुर्माना भी किया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने पकड़े गए चालकों को सख्त निर्देश दिया है कि वे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा का परिचालन नहीं करें। अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने चार बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा चालकों पर भी जुर्माना किया है। ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा...