नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई इनोवेशन हो रहे हैं। इसमें ऑटोनोमस कार सबसे अहम माना जा रहा है। कई कंपनियां अपनी ओटोनोमस यानी ड्राइवर लैस कार को लॉन्च भी कर चुकी हैं। इस दिशा में टोयाटा ने भी नया कदम उठाया है। कंपनी ने जापान में 'ई-पैलेट' नाम की एक इलेक्ट्रिक शटल लॉन्च की है। इसकी कीमत 29 मिलियन येन (लगभग 1.74 करोड़ रुपए) तय की गई है। कंपनी फ्यूचर में इस शून्य-उत्सर्जन वाले व्हीकल में लेवल 4 ऑटोमेटेड ड्राइविंग शुरू करने की योजना बना रही है। इसकी लॉन्च के वक्त टोयोटा ई-शटल में केवल लेवल 2 ऑटोमेटेड ड्राइविंग की सुविधा दे रही है। हालांकि, कंपनी एक अधिक एडवांस्ड सिस्टम डेवलप कर रही है जो लेवल 4 ऑटोनॉमी प्रदान करती है। जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर इस संबंध में डीलरशिप, नगर पालिकाओं और ऑटोमेटेड ड्राइविंग भागीदारों के साथ साझेद...