अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा। जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के बिना ड्राइवर के दौड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दूर जाकर ट्रक एक डिवाइडर से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के गजरौला या डिडौली कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बावत टीएसआई अनुज मलिक का कहना है कि क्षेत्र में ऐसा कोई मामला नहीं है। वीडियो किसी अन्य स्थान का है, जिसे अमरोहा का बताकर प्रसारित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...