भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में तैनात नर्स प्रतिमा कुमारी-6 मामले में अब पटना से अस्पताल अधीक्षक का फाइनल बुलावा आ गया है। 23 जून को पटना में तलब किये गये अस्पताल अधीक्षक जैसे ही नर्स मामले की जुड़ी फाइल पर सिग्नेचर करेंगे, वैसे ही ये फाइल सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के पास चली जाएगी। जहां से उनके द्वारा कार्रवाई के प्रारूप व किस-किस पर एक्शन होना है, को लेकर आदेश जारी हो जाएगा। गौरतलब हो कि 12 जून को ही नर्स प्रतिमा कुमारी-6 के जांच संबंधी फाइल व अन्य दस्तावेज को निदेशक स्वास्थ्य एनके सिंह के पास भेज दिया गया है। चूंकि इस फाइल पर सिग्नेचर नहीं है, ऐसे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को 23 जून में सीधे निदेशक स्वास्थ्य के कार्यालय में बुला लिया गया है। इस बाबत अस्पातल अधीक्षक ने कहा कि वे छुट्टी स...