रिषिकेष, नवम्बर 24 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में विश्व एंटीबॉयोटिक जागरूकता सप्ताह के तहत ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाते हुए ई-पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने एंटीबायोटिक रजिस्टेंस को स्वास्थ्य जगत की एक गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। सोमवार को जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के लेक्चर थियेटर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाया। पोस्टर प्रस्तुतियों का मूल्यांकन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. र...