दिल्ली, जून 5 -- जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पैथोलॉजी लैब को बिना चिकित्सीय सलाह जांच नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि थोड़ी सी खांसी,जुकाम और वायरल बुखार में मरीज खुद ही निजी पैथोलॉजी लैब में जाकर जांच करा रहे हैं। जबकि यह सामान्य बुखार है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी पैथोलॉजी लैब को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना चिकित्सीय परामर्श के किसी भी मरीज का कोरोना टेस्ट नहीं किया जाए। जिला सर्विंलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि खुद से जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर परिवार के साथ आस-पड़ोस में भी डर का माहौल बन रहा है। जबकि इन दिनों वायरल बुखार, खांसी मौसमी बीमारी है ...