शामली, नवम्बर 8 -- एसीएमओ ने शहर के बुढ़ाना रोड स्थित नामदेव क्लीनिक के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और चिकित्सीय डिग्री न मिलने पर पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन तय समय में दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर यह कार्रवाई की गई है। सीएमओ शामली के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा व उनकी टीम ने 31 अगस्त को नामदेव क्लीनिक पर छापेमारी की थी। उस दौरान क्लीनिक संचालक राजेश से चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित प्रमाणपत्र तीन दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन निर्धारित समय में कोई भी दस्तावेज जमा न कराने पर स्पष्ट हुआ कि संचालक राजेश बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीकरण के अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर रहा है। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट ...