मुरादाबाद, मार्च 17 -- चंदौसी रोड पर संचालित एक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस बीच 12 बेड का अस्पताल संचालित मिला। टीम ने जब डॉक्टरों से डिग्री मांगी तो कोई डिग्री नहीं दिखा सका। टीम की छापामारी के बाद सभी मौके से फरार हो गए। क्लीनिक को सीज कर दिया गया। पूरी रिपोर्ट तैयार की गई। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने बताया कि मामले में परिवाद भी कायम किया जाएगा। बिलारी के चंदौसी रोड पर एमए हेल्थ केयर के नाम से एक अस्पताल संचालित होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली, जिसके बाद नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर संजीव बेलवाल के नेतृत्व में बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने प्लान बनाकर छापामार कार्रवाई की। इससे पहले टीम वहां पहुंची। मौके पर तीन एंबुलेंस भी पहुंचा दी गई ताकि मरीजों को इलाज के लिए सामुदा...