गाजीपुर, नवम्बर 28 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों के संचालन पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चार अस्पतालों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने केस दर्ज कराया। बिना किसी डिग्री के ही झोलाछाप डॉक्टर अस्पताल का संचालन कर रहे थे। कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सरफराज आलम के नेतृत्व में एक जांच टीम बहादुरगंज स्थित यूनियन बैंक के पास बिना डिग्री के अस्पताल चलाने वाले इमदाद अहमद के साथ गांव सुरवत में सरफराज अहमद एवं विजय प्रकाश के साथ चावनपुर गनी में जितेंद्र यादव के अवैध रूप से संचालित अस्पतालों का...