बक्सर, अगस्त 9 -- बेखबर अधिकारियों पर मेडिकल संचालकों से मिलीभगत का आरोप झोलाछाप चिकित्सकों व अवैध मेडिकल स्टोर के सहारे लोग चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के भरियार चौक पर झोलाछाप डॉक्टर और बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की भरमार है। नियम-कानून को ताक पर रख दवाओं का धंधा खुलेआम जारी है। मेडिकल संचालक खुद स्वीकार करते हैं कि अधिकारियों को पैसा देकर अवैध कारोबार सालों से चल रहे है। भरियार चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि अधिकारी को पैसा देते हैं, तभी मेडिकल चल रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में करीब चार ऐसे मेडिकल स्टोर हैं। जहां न तो कोई प्रशिक्षित फार्मासिस्ट है, न ही वैध लाइसेंस। ग्रामीण की मानें तो यहां दुकानदार बिना किसी जांच के सीधे दवा थमा देते हैं। कई मामलों में गलत दवा देने से मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। भ...