प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पिछले दिनों मंडलायुक्त ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां बाहरी लोग एक्सरे निकाल रहे थे। यह एक मामला नहीं है, तमाम जगह सीएचसी व पीएचसी में ऐसा हो रहा है। इसके साथ ही बिना डिग्री वाले लोग भी फर्जी अस्पताल चला रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत आई है। जिसके बाद डीएम ने इसकी जांच का आदेश देकर अब सीएचसी-पीएचसी व फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीएम कार्यालय में आए लोगों ने बताया कि झूंसी के एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में गड़बड़ी की गई, जिसके आधार पर इलाज हुआ और मरीज की हालत खराब हो गई। दूसरी जगह जांच में पाया गया कि गलत उपचार हुआ है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने मामले की गंभीरता के देखते हुए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एसीएम व सीएमओ को ज...