भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस खानापूर्ति साबित हुआ। इस दौरान महिला चिकित्सक की मौजूदगी नहीं रही। महज काउंसलर के सहारे अभियान दिवस की खानापूर्ति की गई। बता दें कि काफी समय से अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक अवकाश पर हैं। महिला चिकित्सक के अवकाश के बाद से ही अभी तक उनके स्थान पर दूसरे महिला चिकित्सक की तैनाती अस्पताल में नहीं हो पाई है। जिससे अस्पताल आने वाली महिलाओं के उपचार में असुविधा होती है। मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन भी महिला चिकित्सक की ड्यूटी नहीं होना चर्चाओं में रहा। अभियान में काउंसलर पूनम उपाध्याय महज उपस्थित रहीं। जिनके द्वारा महिलाओं की समस्या का समाधान करते देखा गया। महिला डाक्टर के अवकाश पर लंबे सम...