संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एसडीएम सदर शैलेश दुबे और पीसीपीएनडीटी नोडल डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने सेमरियावां क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान अवैध रूप से संचालित हो रहे दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। इन केन्द्रों पर मौके पर संचालक फरार हो गए। दोनों केन्द्रों पर चिकित्सक नहीं पाए गए। इसके साथ ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस भी जारी किया है। अब इन केंद्रों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। एसडीएम खलीलाबाद शैलश दुबे के साथ उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शैलेन्द्र सिंह ने पूरी टीम के साथ सेमरियावां में छापेमारी करने पहुंचे। टीम सबसे पहले नायला डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच करने पहुंची। वहां पर मशीन खुली हुई मिली तथा किसी अप्रशिक्षित व्...