मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिना ठोस साक्ष्य के मुजफ्फरपुर पीआरएस से टिकट दलाली में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड निवासी सुधीर कुमार चौधरी मामले में रेल कोर्ट सोनपुर ने रेलवे के अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें तत्काल जवाब देने को कहा गया है। वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान सुधीर ने गिरफ्तार करने वाली टीम पर कई गंभीर आरोप लगा थे। रेल कोर्ट सोनपुर ने पेशी के दौरान साक्ष्य का अभाव और गिरफ्तारी की ठोस वजह नहीं होने के कारण सुधीर को जमानत दे दी है। इधर, शनिवार को आरपीएफ पोस्ट पर शहर के वार्ड छह के पार्षद जफीर फरियाद ने अपने समर्थकों व सुधीर के परिजनों के साथ गिरफ्तारी के खिलाफ हंगामा किया। सोनपुर मंडल के कमांडेंट से मौके पर बातचीत की। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के समझाने के बाद हंगामा...