मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकी। यहां ना तो आदर्श थाना जमालपुर की पुलिस की मौजूदगी रहती है और ना ही ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था। इसका लाभ शहर के ई-रिक्शा और ऑटो चालक खूब उठाते हैं। जहां-तहां वाहनों का खड़ा कर देना शान समझते हैं। वहीं ज्योंहि कोई ट्रेन जमालपुर स्टेशन पहुंचती है। वाहन चालक यात्रियों को अपने वाहन पर बैठाने के लिए लपक पड़ते हैं। मंगलवार की दोपहर भी कुछ इसी तरह की घटना जमालपुर जुबलीवेल चौक पर देखने को मिली। एक भी पुलिस जवान नहीं थी। दो ऑटो चालक यात्रियों को बैठाने के लिए आपस में ही भीड़ गए। पहले तूतू-मैंमैं हुईर, फिर हाथापायी शुरू हो गयी। चालक लात घुसा चलाते रहे। जब घटना के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। इससे जु...