जमुई, अगस्त 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता इनके पास न तो ऑटो चलाने का अनुभव है और न ही इनके पास कोई लाइसेंस। फिर भी जमुई की सड़कों पर ऑटो को दौड़ा रहे हैं। नौसीखिए ऑटो चालक किसी की जान को आफत में डाल सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के सामने से ऑटो सरपट भाग जाते हैं, लेकिन आज तक किसी ने भी इनके कागजात चेक करने की जरूरत नहीं समझी है। यही वजह है कि सड़कों पर ऑटो तेजी से बढ़ रहे हैं। कोई भी वाहन चलाने का लाइसेंस अनिवार्य है, लेकिन ऑटो चालकों के साथ ऐसा नहीं है। अगर कोई वाहन चालक बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका पुलिस फौरन चालान काट देती है, लेकिन ऑटो चालकों की न तो चेकिंग होती है और न ही पुलिस उनके चालान काटती है। जमुई जिले में 1000 ऑटो हैं। इनमें से 500 के करीब ऑटो तो केवल शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जबकि शेष ऑटो कस्बों व गांव...