कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भूखलगी रेस्टोरेंट जलवाबाद, प्रिंस कोल्ड्रिंक्स और वाणी कंप्यूटर सेंटर को बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालन करने के कारण सील कर दिया गया। इन दुकानों एवं कंप्यूटर सेंटर को कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। साथ ही, गोवेर्धन लाल किराना, न्यू क्वालिटी टेलर और शंकर सलून के खिलाफ ट्रेड लाइसेंस न होने के कारण चेतावनी के साथ जुर्माना वसूला गया। नगर पंचायत ने सभी दुकानदारों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग टैक्स नियमित रूप से सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार उनके प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। बिना वैध लाइसेंस के व्य...