कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र के ढाब रोड स्थित श्री दुर्गा बैग सेंटर को बिना ट्रेड लाइसेंस दुकान का संचालन करने पर सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक को कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद वह बिना लाइसेंस दुकान चला रहा था। इस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की गई। बाद में संचालक द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाने के बाद दुकान का सील खोला गया। इसी क्रम में गौरी कॉम्प्लेक्स स्थित रॉक वन वस्त्रालय, नदिम श्रृंगार स्टोर, पवन श्री स्टूडियो, बालाजी गारमेंट्स और राज मोबाइल का ट्रेड लाइसेंस रिन्यू पाया गया। प्रशासक कुशवाहा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दुकानदार और संस्थान अपने प्रतिष्ठानों का होल्डिंग टैक्स एव...