धनबाद, अगस्त 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिना ट्रेड लाइसेंस के शहर में चल रही दुकानों की जांच कराई जाएगी। नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस की जांच कराने के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम नए आवेदनों के स्थल की जांच करेगी। साथ ही जो दुकान बिना ट्रेड लाइसेंस से चल रही हैं, उनकी भी जांच कराई जाएगी। धनबाद में मात्र 55 सौ दुकानदार हर साल नगर निगम को ट्रेड लाइसेंस शुल्क दे रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर पांच सिटी मैनेजर को ट्रेड लाइसेंस की जांच का जिम्मा मिला है। उनके बीच वार्ड का भी वितरण किया गया है। अपने-अपने वार्ड में यह ट्रेड लाइसेंस की जांच करेंगे। इसमें शब्बीर आलम को कतरास, रजनीश लाल को छाताटांड़, विशाल सिन्हा को धनबाद, विश्वनाथ भगत को झरिया और विकास चंद्रा को सिंदरी अंचल का प्रभार सौंपा गया है। अपने-अपने अंचल में जांच कर सभी सिटी मैने...