कोडरमा, जनवरी 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित प्रतिष्ठानों के खिलाफ सघन जांच अभियान शुक्रवार को भी चलाया गया। अभियान के दौरान उजाला कॉम्प्लेक्स के ऊपर संचालित गो पापा गेम जोन, पानी टंकी रोड स्थित राणी सती धर्मशाला, गांधी स्कूल रोड का पवन वस्त्रालय व आनंद प्लाई में ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर नगर परिषद ने इन सभी प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा ने बताया कि संबंधित संचालकों को पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया। नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही जिन व्यवसायियों का लाइसेंस...