कोडरमा, अगस्त 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद की टीम ने स्टेशन रोड और गौरीशंकर मुहल्ला में शुक्रवार को ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान मनसा फार्मा (गौरीशंकर मुहल्ला) और मुस्कान ट्रेलर (अड्डी बंगला रोड) का ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके कारण दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया। नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 455 का उल्लंघन करने को लेकर की गई है। इन दुकानों के संचालक को नगर परिषद के द्वारा पूर्व में भी नोटिस दिया गया, जिसके बाद भी इन दुकानों के द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया। झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 600 के अंतर्गत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यापार करने से पूर्व अपने व्य...