कन्नौज, जून 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार आपके अपने हिन्दुस्तार अखबार में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल के इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम समस्याएं देखने को मिलीं। साथ ही इमरजेंसी में कई दिनों से भर्ती मरीजों की बीएसटी बिना ट्रीटमेंट चढ़े रखी हुई मिलने से नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को व्यवस्था बेहतर रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सौ शैय्या अस्पताल में चार-पांच दिनों से बढ़ी भीषण गर्मी और उमस के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां तक कि इमरजेंसी के साथ ही गायनी के सभी वार्ड मरीज भर्ती होने के चलते फुल चल रहे थे। यहां तक कि उनके साथ आने वाले तीमारदारों को बैठने के लिए स्थान तक नहीं मिल ...