औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब तस्करी में शामिल वाहनों को पकड़ा जा रहा है। शराब तस्करी में पकड़े गए वाहनों के मालिकों का जब पता लगाया जा रहा है तो तस्करों की जगह वह दूसरे के नाम से मिल रहा है। असली मालिक इसको लेकर परेशान हैं। जब उन्हें नोटिस मिल रही है तब वह भागे हुए कार्यालय और न्यायालय का चक्कर लगा रहे हैं। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही इसको लेकर व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन वाहन मालिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिना गाड़ी को ट्रांसफर कराए ही गाड़ियों को बेच दे रहे हैं तथा पैसे लेकर फिर भूल जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग सादे कागज पर लिखकर ले रहे हैं तो कुछ लोग तो गाड़ी देकर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं। बाद में जब नोटिस जा रहा है तो परेशान हो जा रहे हैं। इस संबंध में औ...