हापुड़, अप्रैल 26 -- हापुड़। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में रिक्शा चालक की बेटी नीशू ने जिले में सफलता का परचम लहराया है। छात्रा नीशू ने बिना ट्यूशन के जिले की टॉप टेन सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही दसवीं में हापुड़ के टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज को टॉप कर दिया है। बेटी की सफलता पर माता पिता को गर्व है। वहीं, बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। शहर के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी नीशू ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की। बिना ट्यूशन के पढ़ाई की। अब यूपी बोर्ड के जारी हुए नतीजों में नीशू ने परीक्षा में नाम स्कूल का चमका दिया है। प्रतिभा के दम पर नीशू ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा नीशू ने 90...