प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रमुख सचिव अमित घोष की अध्यक्षता में मंगलवार को शांतिपुरम स्थित सीआरपीएफ के सभागार में पशुपालन विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं की टैगिंग, खुरपका मुंहपका टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष ने मंडल अपर निदेशक डॉ. राजीव वशिष्ठ व सभी चार जनपदों, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर पशु मालिकों को अपने पशुओं को टैग लगवाने के बारे में जागरूक करें। पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. योगेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दैवीय आपदा बिजली, वज्रपात आदि से यदि पशु की मृत्यु होती है तो आपदा सहायता धनराशि तभी मिलेगी जब पशु का टैग हुआ रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...