बाराबंकी, दिसम्बर 17 -- बाराबंकी। रबी फसलों में विशेषकर गेहूं की फसल में यूरिया की टाप ड्रेसिंग के उर्वरकों की उपलब्धता, निर्धारित दर पर बिना किसी टैगिंग के बिक्री के सम्बन्ध में बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में विक्रेताओं को बिना किसी टैगिंग के यूरिया की विक्री की जाए। बैठक में कृषि अधिकारी ने कहा कि फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को जो भी उर्वरक आपूर्ति किया जाए उसके साथ किसी भी अन्य उत्पाद यथा जिंक, सल्फर, माइक्रो आदि की कोई भी टैगिंग न किया जाए। जो भी उर्वरक आपूर्ति किया जाए, निर्धारित एमआरपी के अन्दर परिवहन पल्लेदारी एवं डीलर मार्जिन समाहित करने के उपरान्त ही आपूर्ति किया जाए, ऐसे विक्रेता जिनके पास स्टाक शून्य हो उन्हें प्राथमिकता पर उर्वरक आपूर्ति किया जाए। पीओएस मशीन में नया वर्जन 3.3 का अपडेश...