बुलंदशहर, जुलाई 19 -- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। पोर्टल से छेड़छाड़ कर बिना टेस्ट दिए ही लर्निंग लाइसेंस बनवाने और फर्जी मेडिकल से रिन्यूवल कराने का मामला सामने आया है। पोर्टल पर मामला पकड़ में आने के बाद परिवहन विभाग के अफसरों ने लखनऊ रिपोर्ट भेजी गई है। शासन से लर्निंग लाइसेंस की सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन है। घर बैठे टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, लेकिन इसमें भी सेंधमारी होने लगी है। दलाल बिना टेस्ट के ही लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं। पोर्टल के साथ छेड़छाड़ कर आवेदक के बिना टेस्ट दिए लाइसेंस जारी हो रहे हैं। इसके साथ ही बिना मेडिकल के रिन्यूवल कराए जा रहे हैं। अब 16 जुलाई को लर्निंग और रिन्यूवल के दो मामले पकड़ में आए। अफसरों के मुताबिक आवेदक गिरीश कुमार का पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस पेड़िंग दिखा रहा थ...