पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में खाद्य और अखाद्य सामग्रियों की खरीदारी अब टेंडर से होगा। आठ सालों के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। 30 अक्तूबिर तक निविदा प्राप्त की जाएगी, 31 तक जमा कराई जा सकेगी जबकि 3 नवंबर को निविदा खोली जाएगी। पलामू जिले में संचालित 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 2015-16 के बाद टेंडर नहीं हुआ है। 2016 के बाद से अब तक बिना टेंडर के ही खाद्य और अखाद्य समाग्री, स्कूल प्रबंधन, आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से खरीद रही थी। उपायुक्त के निर्देश पर इसकी जांच भी कराई जा रही है। उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालनय में खाद्य और अखाद्य सामग्रियों का क्रय से अधिक भुगतान मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। जांच टीम के अध्यक्ष प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल ...