बलरामपुर, अप्रैल 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड बलरामपुर में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाढ़ खंड के उपखंड तृतीय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाये करोड़ों रुपए का अनुबंध कर दिया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। डीएम ने मामले की जांच एडीएम प्रदीप कुमार को सौंपी है। बाढ़ खंड बलरामपुर में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है। अब नया मामला सामने आया है। ग्राम श्रीनगर देवरिया मुबारकपुर निवासी दीप नरायन मिश्र ने जिलाधिकारी से शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बाढ़ खंड के उपखंड तृतीय में वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्षाकाल के पहले बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए ही प्राक्कलन को तोड़कर कार्य कराए बिना ही करोड़ो...