पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में खाद्य सामग्री और अखाद्य सामग्रियों का टेंडर आठ सालों बाद हो रहा है। पलामू में संचालित 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 2015-16 के बाद कोई टेंडर नहीं हुआ है। वहीं 2016 के बाद से अब तक बिना टेंडर के ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनमाने ढंग से अधिक दामों पर खाद्य और अखाद्य समाग्री सप्लायरों से क्रय किया है। इसकी जांच भी उपायुक्त के निर्देश पर किया जा रहा है। खाद्य और अखाद्य सामग्रियों का क्रय से अधिक भुगतान मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस जांच टीम के अध्यक्ष प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल के अलावे सदस्य के रूप में डीआरडीए निदेशक रतन कुमार और जिला कोषागार पदाधिकारी सोमरा भगत हैं। जांच टीम के सदस्य जिला कोषागार पदाधिकारी ...