सासाराम, सितम्बर 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेल प्रशासन ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 245 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिनसे जुर्माना के तौर पर 77 हजार 715 रुपए वसूल किया गया। मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी वसीम ने बताया कि डीडीयू मंडल द्वारा पहली बार लाल गाड़ी से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसीएस कोचिंग डीडीयू मनीष कुमार व पीसीएस कैटरिंग व टिकट चेकिंग डीडीयू अरविंद कुमार कर रहे थे। अभियान के तहत डेहरी-जपला रेलखंड के स्टेशनों पर सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर, वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर व बरवाडीह पैसेंजर को नवीनगर व जपला स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव कर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 35 टिकट चेकिंग स्टाफ, तीन वाणिज्य निरीक्षक व चार आर...