प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेनों में भीड़ ने यात्रियों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में बेटिकट यात्रियों के घुसने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस पर्व पर सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। रिग्रेट हो चुके ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रेलवे ने बनारस से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है लेकिन इससे राहत नहीं है। एक्स और हेल्प लाइन पर शिकायत करने वाले यात्रियों का कहना है कि बिना टिकट वालों की वजह से न सिर्फ बैठने-उठने में दिक्कत हो रही है, बल्कि एसी कोच का वातावरण भी बिगड़ रहा है। हालांकि इस यात्रियों के खिलाफ रेलवे कार्रवाई भी कर रही है। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि ट्रेनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग चल रही है। प्रयागराज मंडल में पिछले महीने 97,963 यात्री बिना...